एक ऐसी दुनिया
एक ऐसी दुनिया
जहां हिंसा ना मन से हो,
ना वचन से हो,
ना कर्म से हो,
हमें एक ऐसी दुनिया चाहिए।
जहां प्रेम हो ,
शांति हो ,
समृद्धि हो
हमें एक ऐसी दुनिया चाहिए।
जहां फिर से कोई बुद्ध हो ,
महावीर हो,
गुरु नानक हो,
हमें एक ऐसी दुनिया चाहिए।
