STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Abstract

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Abstract

कुछ ख्वाहिशें

कुछ ख्वाहिशें

1 min
368

हमारी कुछ ख्वाहिशें सदा अधूरी ही रहती है

किनारे की दो लहरें सदा मजबूर ही रहती है

कितना ही प्रयास कर लो ज़माने में साखी,

कुत्ते लोगों की पूंछ तो सदा टेढ़ी ही रहती है


उनको दुनिया में समझाने का क्या फायदा,

जिनकी हृदय सतह सदा चिकनी ही रहती है

कुछ जगह तो सावन में भी सूखी ही रहती है

जिन लोगों की जमीन सदा बंजर ही रहती है


हमारी कुछ ख्वाहिशें सदा अधूरी ही रहती है

कुछ नामुरादों से उम्मीद अधूरी ही रहती है

पत्थर पर हम लोग चाहे फूल उगा सकते है,

कामचोरों की जिंदगी सोई हुई ही रहती है


हम चाहे यहां आसमां में छेद क्यों न कर दे,

आलसियों की जिंदगी लूटी हुई ही रहती है

हमारी कुछ ख्वाहिशें सदा अधूरी ही रहती है

रोशनी से भी कुछ जगह धुंधली ही रहती है


दुनिया में चाहे हर ख्वाहिश मेरी पूरी न हो,

पर दीये की ज्योति से सदा रोशनी ही रहती है

चाँदनी भले चाहे चाँद से कोसो दूर ही रहती है

मंजिल की याद, स्वप्नों को गहरी नींद देती है



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Abstract