STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Abstract

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Abstract

दुःखी तन

दुःखी तन

1 min
326

जब हमारा ये तन दुःखी होता है

तब हमारा हरकर्म धूमिल होता है

सामने हमारे 56 भोग क्यों न हो?

खाने का बिल्कुल मन न होता है

तन स्वस्थ तो आदमी रहता मस्त है

बीमार तन स्वर्ग को भी छोड़ देता है

जब हमारा ये तन दुःखी होता है

तब हमारा हरकर्म धूमिल होता है!


जिनके तन में कोई भी रोग होता है

फिर वो न जागता है,न ही सोता है

उनकी आंखों में हरपल नीर होता है

जिनका शरीर जब भी रोगी होता है

इसलिये कहता साखी,बात सांची

तन की सदा ही अच्छी रखो पाती

जिनकी स्वस्थ रहती तन की माटी

उसे ही रात को अच्छी नींद आती

जब हमारा ये तन दुःखी होता है

तब हमारा हरकर्म धूमिल होता है!


वो शख्स सबसे बड़ा गरीब होता है

जिनका तन के साथ मन दुःखी होता है

पैसे के ढेर की जो बताते है,ख्याति

उनके मन में कभी खुशियां न आती

स्वस्थ तन से ही तकदीर बन जाती

निरोगी काया श्रम से ही बन पाती

जिनका जग में शरीर स्वस्थ होता है

वो अपनी दुनिया का राजा होता है

बाकी पैसा होकर भी दुःखी होता है

जिनके जिस्म में कोई रोग होता है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract