STORYMIRROR

Priyadarsini Das.

Tragedy

3  

Priyadarsini Das.

Tragedy

खामोशियां

खामोशियां

1 min
1.1K

खामोशी एक शब्द नहीं 

एक अनुभव है ......


खामोशी बात करती है ,

बस सुनने वाले की जरूरत है ....।


खामोशी एक लम्हा है ,

बस समझ ने वाले की जरूरत है ....।


पर कहां मिलते आज कोई 

जो समझ सके 

खामोशी को ,

जो जान सके दिल की बात को ....।


जो बयां कर सके शब्दों में 

खामोशियां को .......।


सिर्फ एक तू ही था ,

जिसको पता थी 

मेरी खामोशी के बजह , 

जो समझ जाती थी 

खामोशी का अर्थ ......।


पर आज 

मेरी खामोशी 

और भी खामोश हो गई है ,

तेरे जाने के बाद ....।


खामोशी भी एक एहसास है ,

सिर्फ समझने 

वालो की जरूरत है ......।


खामोशी एक लम्हा है ,

एक दास्तां है ,

एक एहेसास है ......।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy