दिल करता है
दिल करता है
1 min
469
रूठने का दिल तो करता है
पर कोई मनाने वाले होने चाहिए ....।
प्यार करने को दिल करता है
पर कोई दिल को
समझने वाले तो चाहिए ....।
लम्बी राहों पर चलने को दिल करता है ,
पर कोई हाथ पकड़ने वाले तो चाहिए .....।
किसी की खयालों में
खोने को दिल करता है....
पर कोई खयालों रहने वाले भी तो चाहिए ....।
यूं तो दिल बहुत अरमान सजाता है,
पर उन अरमानों को
समझ ने वाले तो चाहिए ....।
