STORYMIRROR

raj gopal

Tragedy

4  

raj gopal

Tragedy

कैसो गजब भयो -कोरोना स्पेशल -3

कैसो गजब भयो -कोरोना स्पेशल -3

1 min
17

कैसो गजब भयो रे 

भइया कैसो गजब भयो

दुनिया न कर पाए रही अब तक

कोरोना तैनै कर दयो


गंदे नालों में तब्दील हो

गए थे जो कभी

निर्मल जलधारा बही

रही रजवाहों मैं

जल परदूषण कम भयो


आजकल तो हवा भी

काफी साफ़ - सुथरी है

दम घुटता था कभी

पर्टिक्युलर मैटर बढ़ने से

पेड़, पक्षी , जानवर

सब मस्ती मैं झूम रयो


घर के काम - धाम मैं हाथ नहीं

बंटाता था जो कभी

कभी बच्चों को खिलाये रयो

तो कभी बर्तन मांज रयो


कैसो गजब भयो रे

भइया कैसो गजब भयो

बैकुण्ठनाथ पेले जाये रहे

लक्ष्मी जी को आराम भयो


 सिगरेट वाला बीड़ी पे आया

गुटखा वाला तम्बाकू पे

और अंग्रेजी वाला देसी को तरस गयो


गजब आलम है ये नशे पत्ते का

पेटियां भर - भर के आती थीं

कहीं अता पता नहीं अब उस गत्ते का

अब तो हर नसैड़ी खाली बोतल को देखकर

बूँद बूँद को मचल रयो 


कैसो गजब भयो रे

भइया कैसो गजब भयो

भोला भांग वो सारा पी गया

और मैं गांजे को देख रयौ


क्या कहूं मैं अब अपने इस बड़बोले मुंह से

गलत - सलत निकल गयौ

तो समझो डंडा पड़ जायेगो

रे भइया डंडा पड़ जायेगो 

कैसो गजब भयो रे

भइया कैसो गजब भयो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy