जनरल डिब्बा
जनरल डिब्बा
1 min
13
मुझे अच्छा लगता है
ट्रेन के जनरल डिब्बा में सफ़र करना
थोड़ा बैठने दो कहकर
आधी सीट पर पसर जाना
पांच दस का झाल मुढ़ी
पचास पैसे का चौकलेट
जरुरत नहीं पर
फेरी वालों से मनोहर पोथी
और कभी नन्हे मुन्हें के लिए
खिलौने का मोल भाव करना
मुझे अच्छा लगता है
ट्रेन के जनरल डिब्बा में सफ़र करना
उफ्फ ! ये गर्मी कितनी
गमछे से पसीने पोंछना
बात चले जब राजनीति की
व्यक्ति विशेष का नाम सुन भड़क जाना
लड़ जाना अड़ जाना
अपनी बात मनाने खातिर
बात का बतंगड़ कर जाना
सामने वाले में जानी दुश्मन सा छवी
फिर उसी से काका भैया कहकर
कभी खैनी तो कभी बीड़ी मांगना
मुझे अच्छा लगता है
ट्रेन के जनरल डिब्बा में सफ़र करना
धीरे-धीरे सबका गंतव्य आते जाना
उतरते वक्त बतंगड़ वाले काका से
उसका मोबाइल नंबर मांग लेना
आये न आये पर एक दिलासा
कभी मेरे शहर आना
तो मुझे फोन ज़रूर करना
राम राम या खुदा हाफ़िज़ कह
चलो फिर मिलते हैं कभी
कहकर जनरल डिब्बा से
बिंदास कुर्ता झाड़ उतर जाना
ए सी कोच वाले साहबों
तुम दुबके रहो कबुतरखानों में
मुझे अच्छा लगता है
उन्मुक्त गगन में
स्वछंद विचरण करना
मुझे अच्छा लगता है
ट्रेन के जनरल डिब्बा में सफ़र करना ।
