STORYMIRROR

sangeeta verma

Abstract

3  

sangeeta verma

Abstract

प्यार की दास्तान

प्यार की दास्तान

1 min
161

एक अच्छी बेटी का अपने प्रेमी को जवाब.......


हां ये सच है कि मुझे तुमसे मोहब्बत हैं,

ये भी सच हैं कि मैं तुम्हारी चाहत हूँ ......

पर मेरी जिंदगी में चाहतों की कमी तो नहीं हैं,

रिश्ते और भी हैं एक तुम्ही तो नहीं हों.....

अपनी जात के इस पहलू से आज मिलवाती हूँ,

मैं क्या हूँ कैसे बतलाऊं तुम्हें..??

अपनी माँ की तबीयत हूँ

मैं इज्जत हूँ अपने पापा की...

मान हूँ अपने भाई का,

निशान हूँ अपनी बहिनों की परछाई का...

तो बहक जाऊं मैं ये कभी मुमकिन ही नहीं....

की दिल तो सब रखते हैं,

एक तुम्ही तो नहीं....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract