STORYMIRROR

Khatu Shyam

Action Fantasy Inspirational

4  

Khatu Shyam

Action Fantasy Inspirational

काश मैं सैनिक बन पाती

काश मैं सैनिक बन पाती

1 min
379

काश मैं एक सैनिक बन पाती


हँसते हँसते देश के लिए मैं मर पाती,

मरकर भी फिर मैं लोगों के दिलों में जी पाती


काश मैं एक सैनिक बन पाती।


कभी चढ़ हिमालय की चोटी पर देश का तिरंगा लहराऊँ बड़ी शान से,

हिमालय की ठिठुरती ठंड में भी ना हटूँ पीछे मैं लड़ूँ दुश्मन से वहां भी आन बान से।

काश मैं एक सैनिक बन पाती।


जो जल सेना का सैनिक मैं बन जाती तो मौका पड़ने

पर गहरे पानी में भी हँसते हँसते मर जाती।

काश मैं एक सैनिक बन पाती।


जो वायु सेना में मैं जाती, तो उड़ान भरती ऊंची और

वहां दुश्मनों के छक्के छुड़ाती आसमान में भी देश का ध्वज लहराती ।

काश मैं एक सैनिक बन पाती।


जो थल सेना का सैनिक मैं बन पाती तो गोली खाकर भी दुश्मन की मुस्कुराती,

मरने से पहले कुछ दुश्मन देश के मैं भी मार गिराती।

काश मैं एक सैनिक बन पाती।


सिपाही बनकर देश की सेवा में मर जाती मरकर भी

लोगों के दिलों में सदा को फिर जी पाती।

काश मैं एक सैनिक बन पाती।


मौत मेरी ऐसी हो कि देश की शान में कुछ तो कर जाऊँ,

कफन फिर मेरा तिरंगा हो जनाजा उठे फिर शान से,

अंतिम विदाई भी होती मेरी राष्ट्र गान से।

काश मैं एक सैनिक बन पाती



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action