STORYMIRROR

Swapna Sadhankar

Romance Classics

4  

Swapna Sadhankar

Romance Classics

जुल्फें

जुल्फें

1 min
425

जब जब अपने

ज़ुल्फ़ों को सुखाती हूँ

उनकी गुफ़्तगू में

तुम्हें सुनती ही हूँ


एक मैं ही नहीं

तुम बिन सहमी सी

तुम्हारे उँगलियों का सहलाना

ये ज़ुल्फ़ें भी याद करती हैं


जब जब मैं

आईने से मिलती हूँ

उसके सवालों से

बेज़ुबान बन जाती हूँ


इतने शिद्दत के

बाद भी

इन ज़ुल्फ़ों का संवरना

अधूरा सा क्यों लगता है


इनका गहरा रंग

फीका फीका लगता है

मुलायम परत भी

रूखी रूखी लगती है


तुम बिन चमक में

मुस्कुराहट की कमी सी

इन ज़ुल्फ़ों का लहराना

बड़ा बेजान सा लगता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance