STORYMIRROR

Swapna Sadhankar

Others

3  

Swapna Sadhankar

Others

जज़्बात की जंग

जज़्बात की जंग

1 min
115


बेमुरव्वत की बेहूदा हरकतों से, हम बेहद हैरान हो गए हैं,

'न निगल सके न उगल सके', ऐसे पेचीदा हालात हो गए हैं।

आख़िर क्या ख़ामियाँ रह गई उसकी परवरिश में हमसे?,

सोचकर दिनरात ऐसी बातों से, दुश्वार इख़्तिलात हो गए हैं।

बुढ़ापे का सहारा बने जो, वही क़दम लड़खड़ाने लगे नशे के धुएँ में,

तो बद-ताल्लुक़ खून के रिश्ते ही, संगीन सवालात हो गए हैं।



Rate this content
Log in