STORYMIRROR

Anil Jaswal

Fantasy

4  

Anil Jaswal

Fantasy

चलो एलियनज से करें दोस्ती।

चलो एलियनज से करें दोस्ती।

1 min
417

हम मनुष्य,

हैं पृथ्वी वासी,

करना चाहते,

अपना अंतरिक्ष में विस्तार,

एलियनज से भी, 

बनाना चाहते सरोकार।


इसी जद्दोजहद में,

निकले अंतरिक्ष यात्रा पे,

सबसे पहले पहुंचे,

स्वर्ग द्वीप,

देखकर हुए,

सबकुछ हैरान,

ऐसा हाईटैक व्यवस्था,

कहीं ओर कहां।


आकाशवाणी हुई,

भीतर चले आइए,

गेट खुद व खुद खुल गया,

जैसे ही रखा अंदर कदम,

कुछ पल में पाया,

अपने आपको सभागार के सामने,

बाहर लगा था बैनर,

उसपर लिखा था,

"मनुष्यों और एलियनज मैत्री वार्ता",

तुरंत हुई शुरू,

कुछ मापदंड तय किए गए,

सबसे पहले,

प्रदूषण पे होगी पाबंदी,

मनुष्यों की बनाई जाएगी एंबेसी,

यात्रा से पहले,

करवाना होगा पंजीकरण,

फिर कर सकेंगे,

मनुष्य अंतरिक्ष की यात्रा।


वैज्ञानिक अनुसंधान,

संयुक्त रूप से चलाएंगे,

हर नई उपलब्धि,

आपस में बांटेंगे,

धीर धीरे अंतरिक्ष टैक्सी की,

हो जाएगी शुरुआत,

किराया उतना ही होगा,

जितना होता पृथ्वी पर।


फिर एक लिफ्ट लगाई जाएगी,

जिसमें बैठकर,

चंद पलों में,

अंतरिक्ष की सैर,

हो जाएगी संभव।


इस तरह से,

अंतरिक्ष भी,

बन जाएगी,

पृथ्वी का हमदम।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy