मेरा हमसफर
मेरा हमसफर
दिल ढूंढता है वो हमसफर,जो हर राह पर मेरे साथ चले,
मुझे खुद अपनी ना हो,उतनी मेरी फिक्र करे,
दुनिया की परेशानियों से दूर, अपने बाहों की गरमाहट में रखे,
मेरी कही अनकही बातो को, बड़े ध्यान से सुने,
महलों से घर में ना सही, आपने दिल के कोने में हमेशा रखे,
थोड़ा सा झगड़े, कभी नाराज़ भी हो, पर मेरा भी नजरिया समझे,
जितना प्यार हो रिश्ते में, उतना ही सम्मान हमेशा बना रहे,
जितने प्यार से रिश्ता जोड़े, उतने प्यार से उस निभाता रहे,
मेरा हमसफर, जीवन के हर सफर में मेरे साथ रहे।

