STORYMIRROR

Pragya Dugar

Drama

3  

Pragya Dugar

Drama

पढ़ाई के बीच डिस्ट्रेक्शन

पढ़ाई के बीच डिस्ट्रेक्शन

1 min
267

Students कहते हैं हम पढ़ तो

लेते पर distractions बहुत आते हैं,

Friends, movies, facebook,

whatsapp जब मन को इतना ललचाते हैं।


पूरी रात हो mobile हाथ में

फिर भी energy आ जाती है,

पर जैसे ही books आती

सामने जाने क्यों नींद सताती है।


और फिर results के दिन

हम शायद excuses ढूंढते हैं,

कभी किस्मत को खराब,

कभी औरों को गलत कहते हैं।


सच तो ये है दुनिया में

distractions जैसा कुछ नहीं,

शायद अभी भी हमारे सपनों में

वो आग और दिल मे वो जुनून नहीं।


चलो इस बार पूरे

दिल से मेहनत करते हैं,

Results चाहे जो भी हो,

अब guilt free लाइफ जीते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama