STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Drama Tragedy

4  

JAYANTA TOPADAR

Drama Tragedy

मौकापरस्त...

मौकापरस्त...

1 min
42

इस दुनिया में

अधिकांश लोगों की बात

ज़रा मालूमात कर लें,

क्योंकि अक्सर लोग

अपनी मौकापरस्ती से

बाज़ नहीं आते!


यहाँ मुखौटों के पीछे

लोगों का असली चेहरा

छुपा होता है,

जिसे हम अक्सर

नजरंदाज कर दिया करते हैं,

(जो कि हमारी

सबसे बड़ी भूल होती है,

जो हमें कतई 

दोहराना नहीं चाहिए)!


ये दुनिया मौकापरस्त लोगों से

भरा पड़ी है...

हमें बड़े एहतियात से

अपना हरेक कदम आगे बढ़ाना है...

वरना हम कहीं-न-कहीं

धोखे का शिकार ज़रूर हो जाएंगे!


अब फैसला आपको ही करना है

कि किस पर भरोसा करना है

और किससे किनारा करना है।

लोगों से नाता जोड़िए,

मगर ज़रा संभलकर

हाथ आगे बढ़ाइए...!!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama