STORYMIRROR

Rajiv Jiya Kumar

Drama Romance Classics

4  

Rajiv Jiya Kumar

Drama Romance Classics

☆बात मेरी ☆

☆बात मेरी ☆

1 min
226


आँखों में उतर आप दिल की

अनंत गहराईयों में सजाई,

आँखों से कह अपनी बातों को

आपने यह कैसी प्यास जगाई।


धड़कने दिल की बस अब तो

आपके ही गीत गाती हैं,

कर मदहोश खुशबू से आपके

हर सांस मेरी आती जाती हैं।


मैं तो एक दीवाना ठहरा

मेरे लिए क्या वीराना और सेहरा,

हर कदम पर आपकी महफिल

हर दुआ में आपका चेहरा।


अक्सर राहों में है कोई मिल जाता

पर आपसा है कहाँ कोई भाता,

बताता हूँ आपको बात इतनी

आपसे है पिछले जन्म का नाता।


बहुत कह ली और सुन ली

अपनी इतनी बस और कहूँगा,

आपको जां जाना है दिलवर

आपके लिए अपनी जां भी दूँगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama