STORYMIRROR

Rajiv Jiya Kumar

Tragedy

4  

Rajiv Jiya Kumar

Tragedy

☆हकदार☆~~~~~~~

☆हकदार☆~~~~~~~

1 min
10

सच में एक अवतार थी वह

तुझे संवारने वाली

एक हसीन कलाकार थी वह

बता बता एक बार बता

जो तूने उसे दिया

क्या उसकी ही

हकदार थी वह।।

तेरी तलबगार थी वह

तूझे जां मानने की फ़ितरत 

ऐसी जानदार धो वह

बता बता एक बार बता

जो तूने उसे दिया 

क्या उसकी हीं

हकदार थी वह।।

पल पल दमदार थी वह

तेरी ठसक, तेरी धमक की

हर हाल तरफदार थी वह

बता बता एक बार बता

जो तूने उसे दिया

क्या उसकी ही

हकदार थी वह।।

वह बहार थी,वह सूत्रधार थी

सजाई जगमग रंगोली

सेहन में तेरे

उसे सजाने की बारी

आई अब तेरी

फिर क्यूँ भटक रहा

किस बेबसी को गटक रह।।

चल उन रंगो को सजा

सोच गलत क्या सही क्या 

क्योंकि जो तूने उसे दिया

हकदार उसकी वह 

थी कभी नहीं

थी कभी नहीं।।

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy