STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Romance Tragedy

4  

V. Aaradhyaa

Romance Tragedy

मुरादों वाली रात

मुरादों वाली रात

1 min
5


कभी मैंने उनका इंतजार किया,

तो कभी-कभी पूरी रात मैं रोई !


अश्कों से दामन मेरा भीगता रहा,

इस टूटे दिल की नहीं हुई तुरपाई !


उनका कुछ ऐसा ही रहा मुझ पर,

असर उस पहले इश्क़ का कि...


लिखी ना गई उनके जाने के बाद 

मेरे इस दिल पर तहरीर कोई !


ना फिर कभी वैसी सुकून वाली,

खूबसूरत मुरादों वाली रात आई !


और तो और ना फिर कभी मेरी ये...

बेचैन आँखें पूरी नींद ही सो पाई !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance