अजूबा
अजूबा
विज्ञान का धमाल है
उड़नतश्तरी कमाल है,
कितनी किंवदंतियां गढ़ी गईं
इनकी कहानियां पढ़ी गईं,
आसमान में दिख जाती है
सबका कौतूहल बढ़ाती है,
कहते हैं दूसरे ग्रहों से कोई आता है
हमारी छानबीन कर जाता है,
जब हम भी चाॅंद पर जाते होंगे
वहां भी अजूबा कहलाते होंगे।
