STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Inspirational

4  

Mamta Singh Devaa

Inspirational

कुछ बातें बेहद ज़रूरी होती हैं

कुछ बातें बेहद ज़रूरी होती हैं

1 min
339


प्रकृति हो रिश्ते हों

व्यापार हो व्यवहार हो

सबमें संतुलन बनाना 

बेहद ज़रूरी होता है,


ध्यान हटना मन बहकना

ज़रा सा अहम का आ धमकना

इनको दरकिनार करना

बेहद ज़रूरी होता है,


बदलाव एक नियम है

नही कुछ भी एक जैसा कायम है

मन को काबू में रखना

बेहद ज़रूरी होता है,


कम सच को सच बोलते हैं 

ज़्यादा झूठ को सच बोलते हैं 

दोनों का अंतर समझना

बेहद ज़रूरी होता है,


अपनों के परायेपन को

बेगानों में अपनेपन को

बारीकी से पहचानना

बेहद ज़रूरी होता है,


सभी में स्वाभिमान होता है

सबका आत्मसम्मान होता है

इसको हर कीमत पर बनाये रखना

बेहद ज़रूरी होता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational