दोस्ती एक वरदान
दोस्ती एक वरदान
दोस्ती एक वरदान है
जो सबको नहीं मिलती,
कई जन्मों के कर्मों की देन है
जो सबको नहीं मिलती,
ये एक सौभाग्य है
जो सबको नहीं मिलती,
ये स्वाति नक्षत्र की बूंद है
जो सबको नहीं मिलती,
खुशनसीब हूँ मैं
कि मिले हैं मुझे दोस्त,
इनकी दोस्ती की दौलत से
गर्व से सीना ताने चलती,
देखते लोग मुझे हैरत से,
अपने दोस्तों को देख - देख,
मैं अपनी किस्मत पर इतराती,
फूली नहीं समाती,
ऐ दोस्त !
एक ख्वाहिश एक आरजू है
बस इतनी सी जुस्तजू़ है,
कि तुम्ही सब मिलना हर जन्म
तुम्हारे मिलने से
नहीं होगा गम
जब निकलेगा दम।