आँखों आँखों में
आँखों आँखों में
आँखें करती तेरा इंतजार
हँसती जब होता तेरा दीदार
आंसुओं की बहती नदियाँ
जब आती दूरियाँ
सोती जब देखती तेरे सपने हज़ार
आएगा तू सपने में मेरे पास
इस मिलन की उम्मीद करती हर बार
सामने आया तू जिस दिन
कह गयी यह दिल की बात
कैसे छुपाए हम सबसे इनका इकरार
हाँ हमें भी मोहब्बत है तुमसे
तेरी आँखों ने किया यह इज़हार

