खुशी
खुशी
खुशी की परिभाषा सबके के लिए अलग अलग
भर पेट खाना मिला वो खुशी एक गरीब के लिए
तरक़्क़ी मिली काम में वो खुशी एक कर्मचारी के लिए
सारे बच्चे कक्षा में मन लगाकर पढ़े वो खुशी शिक्षिका के लिए
पुराने यार मिले वो खुशी एक दोस्त के लिए
बारिश में भीगने का मौक़ा मिला वो खुशी बच्चे के लिए
सब खाने की तारीफ़ करे वो खुशी एक गृहिणी के लिए
दुख तो जीवन का सच है पर ख़ुशी तो वो एहसास है
जो हमें जीना सिखाता है एक ऐसी कला है
जो तस्वीर बनकर हमारे मन में छप जाती है
तो चलो इस तस्वीर को चारों और छपने दे
ख़ुशी की सच्ची परिभाषा बाटते रहे.