पर्यावरण दिवस
पर्यावरण दिवस
हरी भरी हो धरती,हरा भरा घर आँगन
आओ लगाएं पेड़ खुशहाल हो जीवन।
पेड़ लगाकर धरा को सुन्दर बनाएं,
शुद्ध हो वातावरण ऐसा कर जाएं,
शुद्ध प्राणवायु के लिए इस धरा पर,
आओ मिलकर हम पेड़ चलो लगाएं।
हरी भरी धरती.....
निरोग बने अपना ये मानव जीवन,
हरित वातावरण से आनंदित मन,
प्रकृति की सुरक्षा के लिए सदा ही
हो घर के आस पास सुन्दर उपवन।
हरी भरी धरती.....
पेड़ लगाकर हर जीवन को बचाएं,
अमूल्य जीवन की एक निशानी दे जाएं,
गर्मी की तपन से विचलित मन को,
पेड़ की शीतल छाँव हम दिलाएं।
हरी भरी धरती।
