STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Abstract Others

3  

Kunda Shamkuwar

Abstract Others

वी आर नॉट बायस

वी आर नॉट बायस

2 mins
130

आज ऑफिस में एक बेहद इंपोर्टेंट मीटिंग थी। फाइनेंशियल ईयर एंड के कारण कुछ डिसिजन्स अर्जेंट लेने थे। कुछ आइटम्स की शॉर्टेज थी और एकदम आवश्यकता थी, फिर बजट की भी प्रॉब्लम होगी क्योंकि आजकल बजट भी लेट आता है। लास्ट ईयर तो सितंबर में बजट आया था। जिस आइटम्स को ख़रीदने का प्रपोजल दिया गया था और जिसके लिए आज की मीटिंग हो रही थी उस आइटम से तो क्वालिटी इम्प्रूव हो सकती थी।

मीटिंग स्टार्ट हो गयी। सर ने कहा, "बताइये वर्मा मैडम, क्या कहती है आप? आप ने जो आइटम का प्रपोजल दिया था उसके लिए मिस्टर चतुर्वेदी कह रहे है की सेफ्टी कन्सर्न के कारण यह आइटम खरीद नहीं सकते। यह आइटम के कारण क्वालिटी अगर अच्छी नहीं होगी तो भी सेफ्टी कन्सर्न से मैं सजेस्ट करना चाहूँगा की आप जरा सोचिए।"सर, यह प्रोडक्ट हम इस ऑफिस में कई साल से यूज़ करते आ रहे है।" मिस्टर चतुर्वेदी की टीम मेम्बर ने रोकते हुए कहा, "मैडम, यह प्रोडक्ट आजकल किसी भी ऑफिस में यूज़ होना बंद हो गया है। एक तो इससे हीट प्रोड्यूस होती है। और तो और एक दो बार तो चलते चलते यह बर्स्ट भी हो गया था। आप बताइये किसी को अगर कुछ हो जाता तो हु विल बी हेल्ड रिस्पॉन्सिबल?" सर कहने लगे, "देखिए आप लोग वन टू वन बात मत कीजिए। अभी पिछले साल ही चेन्नई के ऑफिस में एक हादसा हुआ था जहाँ डायरेक्टर बहुत परेशान हुए थे। मैडम, आप क्वॉलिटी भी देखिए लेकिन सेफ्टी इज मेज़र कन्सर्न…"

"सर, आप देखिएगा, मिस्टर चतुर्वेदी की टीम ही फिर कहेगी की कंटेंट की क्वॉलिटी नहीं मिल रही है।" सर ने कहा, "मैडम, जब भी ये लोग माँगेंगे तो आप ही फिर बता दीजिए इनको, की आपने मना किया था।" मैंने कहा, "फिर प्रोग्राम की क्वॉलिटी ख़राब होगी तो हम जिम्मेदार नहीं होंगे। ठीक है फिर।" मीटिंग ख़त्म हो गयी। क्वालिटी की जिन्हें चिंता करनी थी वही अगर इस तरह के सलाहकारों से घिरें रहेंगे तो? सब चंगा सी की तर्ज़ पर देश चल रहा है तो यह ऑफिस भी चलेगा।सानु की…

घर आते हुए मैं सोच रही थी की क्योंकि मिस्टर चतुर्वेदी सर के साथ फ्रेंडली हैं…उनकी हर ग़लत बात भी सर को सही लगती है। क्योंकि मेल टू मेल कम्युनिकेशन अलग लेवल का होता है तो चीज़ें भी डिफरेंटली एक्ट और रियेक्ट होती हैं....और वर्क प्लेस में होने वाले जेंडर बायस को कौन सी प्रोफेशनल महिला नहीं समझती?
ऑफिसेस में लोग कहते रहते हैं....वी आर नॉट बायस....बट अंदर से वी नो की जेंडर बायस तो एक्सिस्ट करता हैं... 

आपका क्या ख़याल है? 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract