यह क्या हो रहा है?
यह क्या हो रहा है?
लोग जो तुमसे कराना चाहते हैं, वो करो तो बढ़िया
जब खुद का पैशन फॉलो करो, तो बच्चा बिगाड़ गया
प्रियजन को खुश रखना हैं, तो करो अपने सपनो का कुर्बानी
लेकिन देश का उन्नती चाहो, तो तुम वो करो जो तुम बनना चाहते हों
यह कैसा नियम हैं?
यह क्या हो रहा है?
अमीर हो और क्राइम करो, तो पुलिस को खरीद लो
गरीब हो और F.I.R लिखाने आओ, तो पहली फुर्सत में निकल
यह कैसा न्याय हैं?
यह क्या हो रहा है?
भला चाहने वाले को अक्सर लोग गलत समझते हैं
बधाई देते हुए भी कुछ लोग जलते हैं
यह दुनिया ही अलग है साहब
अच्छे लोगो को गलत समझा जाता है
बुरे लोगो को अच्छा
यह क्या हो रहा है?
सोशल मीडिया मे लोग सच्चे हैं
असल जिंदगी में झूठे
किसी का यह कहावत सच्ची है
"जो दिखता है वो होता नही और
जो होता है वो दिखता नही".
यह क्या हो रहा है?
