STORYMIRROR

Kanchan Prabha

Drama Children

3  

Kanchan Prabha

Drama Children

वफादार

वफादार

1 min
317

है वो हर दम वफादार

करते हैं मालिक से प्यार


करते घर की रखवाली

समझे जो मलिक की ताली


चोरों के ये भारी दुश्मन

परिवार में लगता अपनापन


दिन रात जो रहते हैं चौकस

दर्द में राहत देते बरबस 


कितने फिल्मों के हीरो कहलाये

बच्चों के भी मन बहलाये


कोई चितकबरा कोई काला

कोई कितना हिम्मत वाला


कुत्ता ना कह इसको प्यारे

डॉगी है ये न्यारे न्यारे


इसको समझे क्या इंसान

ये खूब रखता मालिक का ध्यान


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama