I am a govt teacher and poetess Instagram's ID -- @i.m_kanchan Email ID -- kanchanprabha81076@gmail.com
बरसों की गर्दिश, बरसों की दूरी, सन्नाटों में है ग़मों की सियासत। बरसों की गर्दिश, बरसों की दूरी, सन्नाटों में है ग़मों की सियासत।
आहिस्ता आहिस्ता बदले मौसम, आहिस्ता आहिस्ता बदले मौसम,
नीर भरी अंखियों में तुमने, पीड़ा की गहराई दी, नीर भरी अंखियों में तुमने, पीड़ा की गहराई दी,
कभी हिमशिखर पे जगमगाए, कभी हिमशिखर पे जगमगाए,
गुलाबी रंग चंचल प्यारा, सपनों का मीठा इशारा। गुलाबी रंग चंचल प्यारा, सपनों का मीठा इशारा।
स्वतंत्रता संग्राम के थे अगुआ। रणभूमि में उठा था धुआं। स्वतंत्रता संग्राम के थे अगुआ। रणभूमि में उठा था धुआं।
इस नारे से जगाई देशभक्ति की भावना सादी। इस नारे से जगाई देशभक्ति की भावना सादी।
मिट्टी पे हैं पदचिह्न दिखे कई, पर चलने वाला दिखे नहीं। मिट्टी पे हैं पदचिह्न दिखे कई, पर चलने वाला दिखे नहीं।
गंगा जल से धोकर खड्ग को, शपथ स्वराज की जिसने ली थी गंगा जल से धोकर खड्ग को, शपथ स्वराज की जिसने ली थी
लगता नशा सा होली में दुश्मन हंसा सा होली में लगता नशा सा होली में दुश्मन हंसा सा होली में