STORYMIRROR

Khatu Shyam

Drama Tragedy Fantasy

4  

Khatu Shyam

Drama Tragedy Fantasy

वो भूल गया

वो भूल गया

1 min
319

लगता हैं आखिर वो मुझे भूल गया 

सोचती थी बाते उसने कड़वी बोली ,

दिल में शायद मुझे याद करता होगा।

वो कभी तन्हाई में मेरी तस्वीर से बाते करता होगा।

पर क्यों फिर उसने कोशिश ना की कोई हमारे मिलने की।


लगता हैं आख़िर वो फिर मुझे भूल गया।

बहुत वादे और बहुत दावे थे।

हसीन सपने दिखाकर पूरे करने के उसके इरादे थे।

बात ना करने पर अक्सर रूठ जाता था,,

फिर क्यो अचानक उसने यू बोलना ही छोड़ दिया?


लगता हैं आखिर वो फिर मुझे भूल गया।


मैने उससे चाहा नहीं था कुछ एक उसके सिवा।

उसे सब समझ आया एक मेरे सिवा।

वो जो पाने को मुझे दलील पे दलील दिया करता था।

फिर शायद कोई और बेहतर मुझसे उसे मिल गया ?


लगता हैं आखिर वो फिर मुझे भूल गया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama