STORYMIRROR

KARAN KOVIND

Fantasy

4  

KARAN KOVIND

Fantasy

विश्वामित्र का तप

विश्वामित्र का तप

1 min
250

घनघोर भयांनक तम में कुटिल कनन में

है कौन बैठा जलाये दीप कठिन तपोवन मे

सांय सांय वयनाद छायी खुले जागति अंबर मे

खोलकर बांहे समेटे वन तम मुग्ध गगन मे


चिंता चिता बनकर तप पर है निछावर 

जटिल तप में डूबा मानव शाद विछाकर

खोया वह एक नव नवल दुनिया रचने में


दुनिया को नवल दर्पण देना हमारी दायित्व है

जग कि सुखमय लालिमा से हमारा अस्तित्व है


दिन-रात शीत -समर धूप-छांव सब सह कर

काट बन्ध मिटा संशय को बैठा तप कर

और जय जय शिव शिवाय जपने मे


जीवन की सुगमयता का ध्यान अमर करता है

हे संसार तुम्हारी अर्चना में मन वलय करता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy