STORYMIRROR

Aishani Aishani

Romance Fantasy

3  

Aishani Aishani

Romance Fantasy

सुना तुमने...!

सुना तुमने...!

1 min
185

सुना तुमने.. ! 

आज अक्षय तृतीया है

यह भी सुना है

आज जो भी लोगे ना

उसकी कमी कभी नहीं रहेगी

जो मिलेगा वो हमेशा भरा पूरा रहेगा..! 

अगर ऐसा है तो

चलो आज हम मिलते हैं

और फिर... 

तुम्हारी कमी नहीं रहेगी 

और तुम ...! 

कमी तो बहुत है 

पर... 

कुछ अनकही भी समझा करो

थोड़ी ख़ामोशी भी सुना करो..!!



साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance