STORYMIRROR

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Romance Fantasy

3  

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Romance Fantasy

मेरे हमसफर...

मेरे हमसफर...

1 min
161

तेरे संग यूं ही चलते रहे,

यह मौसम बड़ा सुहाना है,

हमारा मिलना ये कुदरत का दस्तूर था,

तेरे होने से ही तो मेरा होना है,

ये आलम बड़ा ही आशियाना है,

तेरे होने ही मेरा होना है,

ये मंजर यूं ही चलता रहे,

ये मौसम हे मस्ताना, तेरा मेरा साथ यूं ही रहे,

ओ हमसफर हमारा साथ यूं ही रहे, अपने रुठे भले ही रूठे 

खुदा तो रूठे न, ये मनवा बेचैन न हो जाए,

ये दुआ है हमारी साथ हमारा बरकरार रहे,

हमारी सफर यूं ही चलता रहे ओ साथी 

रे साथी ये राह में तेरा साथ चाहिए,

ओ हमसफर तेरे साथ से तो मैं हूँ हमारा ये सफर यूं ही

चलता रहे हमसफर हम बने है एक दूजे के लिए।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance