मेरा देश
मेरा देश
मेरा देश भारत,
सोने की चिडिया,
जहाँ हरियाली सदा रहे,
अमन,शांति त्याग और बलिदान
का प्रतीक है, जब देश मैं
अंग्रेजी शासन था तब
बहुत दमन किया था।
हमारी आजादी उन क्रांतिकारियों कि देन है, जो देश के लिये हँसते हँसते शहीद हो गए थे।
वंदेमातरम, वंदे मातरम का नारा
गूंज रहा था, भगतसिंह, सुखदेव, और राजगुरु गांधी जी जो देश कि शान है।
हमारा देश ऐसा देश है।
जहाँ बालक ओ देव बालिका नवदुर्गा का दर्जा दिया गया है।
बड़े बुजुर्ग और ब्राह्मण पर दया
रखना पूर्वजों ने सिखाया ,
रंगीला देश हमारा प्यार का चमन
सभी लोग घुलमिल कर रह रहे,
सलाम है उन क्रांतिकारियों को
जो देश के खातिर अंग्रेजों से जंग लड़े । हमारी शान तिरंगा जो
हमारा अभिमान है। कृपया संभलकर रखे,,,
हिन्दू मुस्लिम भाई भाई बनकर रहते है जैसे माला के मोतियों कि तरह,
घर में हम ईद दीवाली मनाते है बड़े चाव से वहाँ
बोर्डर पर एक परिवार अपना बेटा
देश की सुरक्षा के लिए खोता है।
हम ऋणी
है उन वीरों के जो
देश के लिए अपने आप को कुरबान
करता है।
