भैया मेरे जल्दी आना
भैया मेरे जल्दी आना
मां दे दो ना तुम कुछ रुपैया,
ले आऊं मैं रंग बिरंगी राखी,
उस पर लिखा हो मेरे भैया,
मोती जड़ा हो उस राखी पर,
धागा लगा हो रेशम का,
हल्दी कुमकुम का तिलक लगाऊं,
मीठे में बोलो मैं क्या लाऊँ,
लूंगी तुमसे मैं सोने का हार,
पर भैया मैं कह देती हूं इस बार,
हर बार के जैसे देर से न आना,
आना जल्दी तुम इस बार,
भैया मेरे जल्दी आना.......
धरती मां कि रक्षा को तत्पर रहना तुम हर बार,
भैया मेरे जल्दी आना।
