STORYMIRROR

Bharat Bhushan Pathak

Drama

3  

Bharat Bhushan Pathak

Drama

मनमस्त फकीर

मनमस्त फकीर

1 min
493

हाँ मनमस्त फकीर

हूँ मैं

निर्धन तो हूँ

वचन से

पर अमीर तो

हूँ ही मैं


हाँ मनमस्त फकीर

हूँ मैं

देख जमाने का

दर्द रोता

है मन मेरा

फटी जेब टटोलता

रहता हूँ


उस वक्त मैं

शायद भूख को

एक ही सही

रोटी दे

सकूँ कभी मैं

इसलिए जेब टटोलता


रहता हूँ

अपनी फटी जेब

सोचता है मनफकीर

मेरा शायद

उनका आबरू

जमाने से बचा


पाऊँ मैं

जो हमेशा रहती

है उनकी

आबरू को टैब

पर करूँ क्या ?


अब मैं

फटी हुई है

जेब मेरी

देखता रहता हूँ

कहीं दूर

बैठकर अमीरों की


अमीरी मैं

सोचता रहता हूँ

इनसे तो

अच्छी है मेरी

सहायता करने की

इच्छा लिए


मेरी फटी जेब

हाँ मनमस्त फकीर

हूँ मैं

लिए घूमता रहता

हूँ लिए अपनी

फटी जेब


समझने जमाने के

भरे हुए

जेबों की गरीबी

हाँ मनमस्त

फकीर हूँ मैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama