STORYMIRROR

Bharat Bhushan Pathak

Others

2  

Bharat Bhushan Pathak

Others

सीख रहा हूँ अभी

सीख रहा हूँ अभी

1 min
244

सीख रहा हूँ अभी कि...

कैसे लिखी जाती है

शब्दों को मोड़ कर

विचारों को टटोल कर

बस सीख रहा हूँ

कि...शब्द बुने

जाते हैं कैसे ???


शब्द को आकार दी

जाती है कैसे

बस...सीख रहा हूँ अभी

केवल सीख रहा हूँ मैं

मिसरा, मतला के 

तालमेल को समझ

रहा हूँ मैं


कुछ मात्राओं की गणना

छंदों की समझ कुछ

विकसित हुई है

बस अभी बस 

सीख रहा हूँ मैं


Rate this content
Log in