STORYMIRROR

Pathik Tank

Drama

3  

Pathik Tank

Drama

स्वमान की आहूति

स्वमान की आहूति

1 min
223

रात की सख़्त सलाखों के पीछे से

रोशनी ने उम्मीद की खिड़कियों से

टकटकी लगाए धीमे से सर उठाया


रिश्तों की पुरानी बेड़ियों से

जिन्दगी के पैरों के छालों पे

आज़ादी का मरहम लगाया


फटे पुराने लिबास से

पुराने किसी किस्से को

वक़्त के कफ़न में सजाया


भीगी सहमी इन आँखों ने

यादों की महफ़िलो को जला के

अतित की भस्म से आज को सजाया


सिलवटों के जंजाल में

समय के द्वन्द व्यापार में

मोहब्बत को लथपथ पाया


समझदारी की आड़ में

नासमझी की बहार में

खुद को दुविधा में पाया


बुद्धिमत्ता, धैर्य और ज्ञान से

हिम्मत साहस और सूझ से

मेरे आत्मा को प्रणाम किया


स्वमान की आहूति से

पलने वाले रिश्ते को

सरेआम मैंने निलाम किया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama