STORYMIRROR

Pathik Tank

Romance

3  

Pathik Tank

Romance

फ़िर कभी

फ़िर कभी

2 mins
251

मद्धम सी शाम की हल्की किरणों के

साए में किसी समंदर के किनारे

बैठ सारे दिन की थकान

तेरी बातों में लपेट दूँगा


फ़िर कभी किसी इतवार की सुबह

जब सूरज ने सर जो उठाया होगा

खेतों के बीच पहाड़ो के पीछे

नदियों के किनारे बैठ

इन सुनहरे पलों को जी लूँगा


फ़िर कभी किसी पूनम की रात में 

सितारों और चाँद की मौजूदगी में

बीते हुए कल की गलतियों पे

बेधड़क बेहिचक बातों के बवंडर में

सुबह को तेरी ज़ुल्फों के झरोखे से देख लूँगा


फ़िर कभी उन बारिश की धीमी बूँदों में

वो हल्की हल्की सी ख़्वाइशों में

कहीं बेकाबू इस कशिश में

तुमसे फिर मोहब्बत कर लूँगा


फ़िर कभी तेरी यादों की गलियों से

भागते हुए हक़ीक़त की जमुरियात को

पूछते हुये खुद के मन को

समझाते मनाते हुए

किसी दोपहर की कड़ी गर्मी में

चहरे पे हँसी ला दूँगा

फ़िर कभी....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance