STORYMIRROR

Pathik Tank

Others

1  

Pathik Tank

Others

देश का हाल

देश का हाल

1 min
307

अस्पतालों को इश्तहार देना पड़ गया है

देख बापू तेरे देश का क्या हाल हो गया है।


स्वादिष्ट भोजन एक स्पर्श पे मिल रहा है

किसान सूखे पेड़ पे रस्सी से लटक रहा है।


इमारतों ने आसमाँ पे कब्ज़ा कर लिया है

गाँव की गलियों में पानी ने घर कर लिया है।


रहने के आशियाने जगह जगह बहुत बन रहे हैं

रहने वाले हर परिवार में कम होते जा रहे हैं।


शहर में मज़दूरी हर कोई करना चाह रहा है

गाँव को कोई ताज नहीं बनाना चाह रहा है।


सबसे अमीर भारतीय का भी ये नसीब नहीं है

स्वछ हवा की व्यवस्था उसके लिए भी नहीं है।


अमीर गरीब भाई बंधु कोई कुछ नहीं देख रहा है

तेरी तस्वीर वाला कागज़ सबपे भारी पड़ रहा है।



Rate this content
Log in