STORYMIRROR

सरहद

सरहद

1 min
762


सुना है सरहद पर कुछ तनाव है

आवाम के पास कुछ सुझाव है


युगों से जलती आग है

पाक को करना राख़ है


फ़ेसबुकिया सैनिक तैयार है

बेतुकिया बातें भरमार है


राष्ट्र प्रेम तो अपरंपार है

रिश्वत की पुरानी परंपरा है


अफ़वाहों का फैला जंजाल है

अख़बारों का मानो त्योहार है


ट्रैफिक के नियम तोड़ चुके है

जंग का एलान कर चुके है


मोटर साइकिल की ब्रेक नहीं है

इन्हें राफेल डील की चिंता हुई है


शहीदों का बदला लेना है

रेलवे टी सी को घुस देना है


देश भक्ति बातों में रहीं है

जनता को संयम नहीं है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational