STORYMIRROR

Pathik Tank

Abstract

4  

Pathik Tank

Abstract

मोहब्बत की मुफ़लिसी

मोहब्बत की मुफ़लिसी

1 min
476

ज़रूरतों के आँगन में तकलीफ को सजाए

नफ़रतों के आसमाँ में दुआ लिए घूम रहें हैं


ईमानदारी को तन्हाई के जंजाल में सजाए

ज़मीर की आँखों से अंध बनके घूम रहें हैं


ज़िन्दगी की सिलवटों को ज़िम्मेदारियों में सजाए

तूफ़ान के सामने वक़्त की नाव बनके घूम रहें हैं


जज़्बात के अकाल में बेपनाह इश्क़ को सजाए

दौलत के बाज़ार में किफ़ायत बनके घूम रहें हैं


उम्मीद की बाहों पे ख़्वाइशों के बोझ सजाए

दिल में शिकायतों का सैलाब लिए घूम रहें हैं


विश्वास की डाल पे मतलब का व्यापार सजाए

क्षितिज पे मन्दी की बहार लिए घूम रहें हैं


मोहब्बत की मुफ़लिसी चहरे पे सजाए

कमीज़ की जेब में शोहरत लिए घूम रहें हैं



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract