STORYMIRROR

झूठे समाज के लोग

झूठे समाज के लोग

1 min
27.4K




झूठे समाज के लोग

झूठा देश बनाएंगे

झूठे देश के लोग

इस दुनियां की नीव हिलाएंगे। 


हमारे बीच कुछ ऐसे नेता है

जो गुंडा गर्दी करने वालो को

सम्मान से, भाई कह कर बुलाएँगे।

झूठे समाज के लोग

झूठा देश बनाएंगे

 

कुछ भेड़िये छुपे हुए है

हमारे तुम्हारे घरों में भी

ज़ोर से बोलो, ऊँचा बोलो, 

कब तक हम उनको छुपायेंगे। 

झूठे समाज के लोग

झूठा देश बनाएंगे


कुछ खाकी को मिट्टी समझते है

दाग़ लगने से नहीं डरते है

सारे आओ, मिलकर आओ

दागी ना सही दाग मिटाओ।

वरना... 


झूठे समाज के लोग

झूठा देश बनाएंगे

झूठे देश के लोग

इस दुनियां की नीव हिलाएंगे।।

। 

गेाएं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama