STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Drama Romance

4  

Tanha Shayar Hu Yash

Drama Romance

कहते है

कहते है

1 min
294


वो कहते है


 उड़ाकर नींद आँखों की

 दिखाकर ख्वाब दिन में

 वो कहते है

 तुम हमें याद आते नहीं

 हमें तुम याद आते नहीं।


 जो कड़ी धुप में तपकर रहते है

छाँव भी धक्कर वो कहते है

 ये प्यास अब जाती नहीं

 कोई बूँद भी आती नहीं।


 हमारी सोच से चलकर

 हमारी धड़कनें बदलकर

वो कहते है

 अब तमन्ना मचलती नहीं

 ये आरज़ू में ढलती नहीं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama