STORYMIRROR

Mousmi Bishnu

Drama

3  

Mousmi Bishnu

Drama

परिवार

परिवार

1 min
395

छुट्टियों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है

घर जाने को दिल हमेशा बेकरार रहता है

बचपन तो लौट नहीं सकता

पर परिवार का प्यार हमेशा साथ रहता है


गलती करने पर पापा की डाट हो

मां के हाथ का आलू पूरी चाट हो

वो संक्रांति में पतंगबाजी हो

चोट लग जाने पर, गुजिया से दिल राज़ी हो


वो साथ बैठ कर खाना हो

या हर साल कोई वैकेशन पर जाना हो

हां, अनबन भी हो जाती है कभी कभी

मनाने का अलग ही मज़ा है,

जब अपनों से रूठ जाना हो।


वो रात भर रिश्तेदारों की बात पर हंसना

छोटे भाई को बेवजह रुलाना..

त्यौहार की पूजा में लड्डू पर नज़रे हो

या पहली कमाई से दी हुई शर्ट पर, 

पापा की आंखे नम हो जाना


परिवार के साथ बिताया

हर लम्हा खास होता है

उनकी यादों को दिल में रखता हूं

तो हमेशा उनके पास होने का एहसास होता है।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Drama