STORYMIRROR

Mousmi Bishnu

Others

2  

Mousmi Bishnu

Others

स्कूल का पहला दिन

स्कूल का पहला दिन

1 min
2.0K

मेरा पहला दिन स्कूल का याद है मुझे

रोते बिलखते डर कर सहम कर

गया था वहा मैं स्कूल , याद है मुझे।

एक बंद कमरा, छोटा सा आंगन

तब एक शिक्षक, जिनसे सब

डर कर रहते थे, याद है मुझे।

तब पता है

मैं सबसे ज्यादा खुश कब हुआ था,

जब बस्ता भर कर

नई किताबें मिली थी मुझे,

छोटे से हाथो में कलम थमा कर

नन्हे कंधो पर बस्ता लगा कर

उंगली पकड़ के रास्ता दिखाया मुझे।


दोस्ती सिर्फ किताबों से ही नहीं हुई

कुछ नए दोस्त भी बने थे,

वो पहला स्कूल का दिन याद है मुझे।



Rate this content
Log in