STORYMIRROR

Mousmi Bishnu

Others

2  

Mousmi Bishnu

Others

नौकरी

नौकरी

1 min
239

प्रवास मैंने महज दस दिनों का

दिल्ली में लिया

अपनी जीविका चलाने को,

रवैया मुझे पसंद नहीं आया

बिहारियों के प्रति।

तब मैंने निर्णय लिया कि

मुझे नौकरी यहां नहीं करनी

कहीं नहीं करनी।

अपने राज्य में ही मुझे है रहना

और फिर मेरा वो निर्णय

वाकई कमाल कर गया

शुरुआत छोटी थी पर

आज ये बिहार सब दे गया

सात साल पहले,

चार हजार की नौकरी से

शुरू किया सफर

आज दो बच्चो की परवरिश के साथ

रहने को छत, यही बिहार दे गया।


Rate this content
Log in