STORYMIRROR

Mousmi Bishnu

Others

3  

Mousmi Bishnu

Others

डर

डर

1 min
290

तुझे खो देने का डर आज भी है

भले ही आज तू मेरे साथ है

तुझसे दूर होने का डर आज भी है


एक वक़्त था जब ना किसी का डर

और ना किसी का भय था

वो तेरी मासूम सी सूरत

मंद मंद मुस्कुराना फिर थोड़ा शर्माना

ये सब खो देने का डर आज भी है


कस्मे वादे सब खाए है हमने साथ में

तेरे भोलेपन का डर आज भी है


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन