STORYMIRROR

Brajesh Bharti

Drama Tragedy Inspirational

4  

Brajesh Bharti

Drama Tragedy Inspirational

इज्जत

इज्जत

1 min
290

कह देते है जो मन में आए 

इनकी जुबान पे लगाम नहीं है


मां के लिए खूब status लगाते है पर

दूसरो की मां बहन की इज्जत करना ये भूल जाते हैं


दर्जनों तालीम हासिल कर के ये

गाली दे के खुद को cool बताते है


शराब सिगरेट को कुछ बोल दो इनके

तो खुद को महाकाल का भक्त बताते है


अब इनको को बताए वो है शिव अविनाशी 

पी के हलाहल वो नीलकंठ भी कहलाते हैं


वाह रे मेरा आधुनिक भारत 

ये तो सच में, मेरे देश को बदल रहे हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama