इज्जत
इज्जत
कह देते है जो मन में आए
इनकी जुबान पे लगाम नहीं है
मां के लिए खूब status लगाते है पर
दूसरो की मां बहन की इज्जत करना ये भूल जाते हैं
दर्जनों तालीम हासिल कर के ये
गाली दे के खुद को cool बताते है
शराब सिगरेट को कुछ बोल दो इनके
तो खुद को महाकाल का भक्त बताते है
अब इनको को बताए वो है शिव अविनाशी
पी के हलाहल वो नीलकंठ भी कहलाते हैं
वाह रे मेरा आधुनिक भारत
ये तो सच में, मेरे देश को बदल रहे हैं।