हिंदुस्तान हमारा
हिंदुस्तान हमारा
खुशी के आगे कुछ ना हमरा
जिनको जरूरत पड़े उनका बनो सहारा
फिर बोली हिंदुस्तान हमारा
क्यूंकि जिंदगी बस एक ही मिलती है यारा
रोते हुए को हसाना सिखाओ
सबको एक सम्मान समझ के गले लगाओ
अपने बारे में तो हर दिन सोचते हों
कभी ये अपनापन किसी और के लिए जगाओ
फोटो ले के डालते हो फेकबुक और इंस्टा पर
क्या इससे कुछ फर्क पड़ता है तुम्हारी परिस्थिति पर
कुछ ऐसा करो की लोग तुम्हे याद करे
होठों पे मुस्कान हो और तुम्हारा सम्मान करे
गरीबों के देने से तुम्हारा कुछ काम ना होगा
दिल को मिलेगी सुकून कभी कोई गम ना होगा
फिर मिलके हम बोलेंगे ये हिंदुस्तान हमारा
क्युकी जिंदगी बस एक दिन ही मिलती है यारा
वतन के वास्ते जीना सीखो
बुद्धिजीवी के आगे झुकना सीखो
अंहकार तो मृत्यु को भी नहीं होता कभी
फिर अपने अंहकार को छोड़ सत्य के साथ जीना सीखो
कुछ को फांसी कुछ को गोली नसीब हुआ
तब जा के तुम्हे ये आज़ादी नसीब हुआ
तुमसे है है ये वतन गद्दारी ना होगा गंवारा
क्यूंकि हम हक से बोलेंगे ये हिंदुस्तान हमरा।