STORYMIRROR

Mukeshya

Abstract Drama

4  

Mukeshya

Abstract Drama

दिल बनाम दिमाग

दिल बनाम दिमाग

1 min
465

दिमाग घर की जिम्मेदारियों 

काम की चिंता की परत के पीछे तेरी यादों को

छिपाने की हजारों कोशिशें करता है।

लेकिन दिल की एक आवाज़


सागर में गहरी लहर की तरह दिमाग को

हिला कर रख देती है  

दिल बस तेरी यादों में पानी सा बह जाता है और 

दिमाग किनारे पर बैठे गैर तैराक सा

यूं ही ताकता रह जाता है।


दिमाग तुझे और तेरी यादों को

भुलाने की नाकाम कोशिशे करता है 

कभी डायरी और कलम याद दिलाता है तो

कभी पसंदीदा गलियों की तो

कभी पॉप गायिको के गानों की।


लेकिन जब कलम आता है हाथ में

तो डायरी में तेरे लिए हजारों शब्द छप जाते हैं

उन गलियों के शोर शराबे में तेरी याद आ ही आती है

उन गानों में भी तेरा ही नाम गूंजता है


दिमाग लाख चाहता है तुझे कोसने को 

तुझे खरीखोटी सुनाने को 

तुझसे हजारों सवाल पूछने को

लेकिन यह दिल आज भी तेरी मुस्कान पर

फिदा हो जाता है और तेरी खुशियों के आगे

तमाम सवाल और इल्जाम बस

तेरे लिए दुआ बनकर रह जाते है।


दिमाग हर छोटी चीज में खुशियां तलाशता रहता है

कभी अनजान चेहरों की मुस्कान में

तो कभी जरूरतमदों की मदद में।

लेकिन दिल उसका नाम और यादें लेकर

बिन मौसम बरसात सा आता है जबरन

उन खुशियों पर अपना हक अदा करके

दिमाग को फसलों के जैसे पानी में डूबा के चला जाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract